उत्तरकाशी में भालू का आतंक, पाही गांव की बुजुर्ग महिला को किया घायल
मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के रेंजर रुप मोहन नौटियाल ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल में लाया गया। जिसका प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इस दौरान ग्राम प्रधान पाही, पूर्व ग्राम प्रधान प्रीतम रावत ,मनोहर रावत , राजपाल रावत ,वन दरोगा नरेंद्र सिंह, वन विट अधिकारी अंतर सिंह गुसाई सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।









