विश्व एड्स दिवस पर एनएसयू छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (एनएसयू) के छात्रों ने शहर में एचआईवी- एड्स को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली गई। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने तथा संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील होने का संदेश दिया।
रैली की शुरुआत साकची गोलचक्कर से की गई, जो मार्केट क्षेत्र, बस स्टैंड और मुख्य सड़कों से होते हुए आगे बढ़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ एनसीसी, एनएसएस यूनिट के सदस्य तथा फैकल्टी भी शामिल रहे। प्रतिभागियों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था।एचआईवी से लड़ें, मरीज से नहीं”, “जागरूक रहें, सुरक्षित रहें” और “एड्स को रोकना है, समाज को जागरूक बनाना है। छात्रों की ओर से लगाए जा रहे नारों ने राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
रैली के बाद साकची बाजार में छात्रों ने एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें एचआईवी संक्रमण कैसे फैलता है और कैसे नहीं—इस विषय को सरल भाषा में समझाया गया। छात्रों ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के साथ हाथ मिलाने, साथ बैठने या एक ही बर्तन से खाना खाने से एचआईवी नहीं फैलता। नाटक में सुरक्षित संबंध, स्वच्छता, नियमित जांच और संक्रमित लोगों के प्रति भेदभाव न करने पर विशेष बल दिया गया। दर्शकों ने छात्रों की इस प्रेरक प्रस्तुति की सराहना की।
कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व प्रकोष्ठ की ओर से किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि युवा पीढ़ी जागरूक समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और इसी उद्देश्य से हर वर्ष विश्व एड्स दिवस पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिले और एड्स से जुड़े मिथकों को समाप्त किया जा सके।
अधिकारियों ने सभी से अपील की कि एचआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहयोग दें और संक्रमित लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार कर समाज में सकारात्मक संदेश फैलाएँ।









