a-great-wave-of-faith-in-gadbadra-dham

गड़बड़ा धाम में आस्था का महासैलाब, डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए मां शीतला के दर्शन

दूर-दराज से पहुंचे भक्तों ने जय माता दी के जयकारों के बीच लंबी कतारों में खड़े होकर दर्शन किए। बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र, वाराणसी सहित कई जिलों से आ रहे श्रद्धालुओं का तांता दिनभर लगा रहा। रविवार रात अस्थायी रैन बसेरा ना मिलने के कारण बड़ी संख्या में लोगों को पेड़ों की छांव में तंबू-कनात लगाकर रात्रि गुजारनी पड़ी।

मेले में चुनरी, माला-प्रसाद, श्रृंगार सामग्री, खिलौने, लकड़ी की मथानी, बांस की टोकरी और लाई-ढूंढे की दुकानों पर दिनभर रौनक बनी रही। बच्चों ने झूले और सर्कस का खूब आनंद उठाया। लालगंज तहसीलदार दीक्षा पांडेय और सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भोर 4 बजे से देर शाम तक लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

व्यवस्था व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भारी भीड़ को देखते हुए गड़बड़ा हनुमान मंदिर, सेमरा रोड और अमदह मार्ग पर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। मेला क्षेत्र में 88 पुलिसकर्मी, महिला कांस्टेबल, 2 सेक्शन पीएसी व तीन बैरियर लगाए गए। मंदिर प्रबंधक प्रकाशचंद शुक्ल, सुभाष शुक्ल समेत टीम सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी करती रही। खोया-पाया केंद्र ने 25 बिछड़े लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया।

मेला में चोरी की वारदात—दो महिलाओं का कटा मंगलसूत्र

मेले की भीड़ में दो महिलाओं का सोने का मंगलसूत्र कट जाने से हड़कंप मच गया। मध्यप्रदेश हनुमान सलैया निवासी विमता का 42 हजार रुपए का लाकेट और जौनपुर के जमालपुर पड़ाव की पूनम जैसवाल का डेढ़ लाख का मंगलसूत्र भीड़ के बीच कट गया। दोनों महिलाएं रो-रोकर बेहाल रहीं।

सूचना मिलने पर तहसीलदार दीक्षा पांडेय मौके पर पहुंचीं और मंदिर प्रबंधक को फटकार लगाते हुए तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक करने का निर्देश दिया। लगभग तीन घंटे बाद कैमरा संचालक के आने पर फुटेज खंगाले गए, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला। तहसीलदार ने पीड़ितों को अपना नंबर देते हुए कोई सूचना मिलने पर तुरंत बताने की बात कही।