बीजापुर : प्रशासन की मध्यस्थता के बाद व्यापारी संघ-सर्व समाज ने 2 दिसंबर को प्रस्तावित बीजापुर बंद को किया स्थगित
बैठक में जिला अस्पताल तथा संपूर्ण स्वास्थ्य तंत्र के सुदृढ़ीकरण, मानव संसाधन, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता, संचालन व्यवस्था सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत एवं सारगर्भित चर्चा की गई। बैठक मे ब्लड बैंक की उपलब्धता एवं कार्यप्रणाली 108/102 एम्बुलेंस सेवाओं की समयबद्धता, सीटी स्कैन मशीन की खराबी एवं उसके त्वरित मरम्मत कार्य, डायलिसिस यूनिट में तकनीकी समस्या, लिफ्ट की मरम्मत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गये ।
वार्डों में साफ–सफाई की कमी तथा सफाई कर्मियों की उपस्थिति में सुधार दवा वितरण काउंटर पर भीड़ एवं इसे सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता अस्पताल परिसर में इंटरनेट सेवा बाधित होने से प्रभावित कार्यों का समाधान प्रशासन ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उपरोक्त समस्त बिंदुओं पर जिला एवं राज्य स्तर से तत्काल कार्रवाई की जाएगी तथा 15 दिनों के भीतर व्यापक सुधार कर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएगी। जनहित को सर्वोपरि मानते हुए व्यापारी संघ, सर्व समाज एवं सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने 2 दिसंबर को प्रस्तावित बीजापुर बंद को स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की। संयुक्त कलेक्टर जागेश्वर कौशल ने बीजापुर बंद स्थगित करने के निर्णय के लिए सभी प्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन सभी समस्याओं के समाधान हेतु प्रतिबद्ध है।









