five-arrested-in-connection-with-the-blast-near-ma

सिरसा: महिला थाना के निकट विस्फोट में पांच गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि पुलिस ने जांच करते हुए जिन पांच लोगों को काबू किया है, उनमें चार गांव खारियां के निवासी हैं और एक सिरसा न्यू हाऊसिंग बोर्ड का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से तीन पर पहले मारपीट के मामले दर्ज हैं और उनमें एक नशेड़ी बताया गया है। एसपी सहारण ने बताया कि इस बारे में सिविल लाइन थाना सिरसा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 111, एक्सपलोसिव एक्ट की धारा 3, 4 तथा यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि एक आईपीएस के अधीन एसआईटी गठित की गई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से अहम सबूत जुटाए है। विस्फोटक किस किस्म का था? कहां से विस्फोटक सामग्री जुटाई गई। पुलिस विभिन्न पहलूओं की गहन जांच कर रही है। एसपी दीपक सहारण ने मामले में आतंकी घटना से इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है। आरोपियों से पूछताछ में जो जानकारी सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पंजाब में समानांतर घटना बारे कहा कि सिरसा पुलिस पंजाब पुलिस के लगातार संपर्क में है और एक दूसरे को सहयोग कर रहे है।