charas-ki-taskari-ke-aarop-mein-ek-mahila-samet-ch

चरस तस्करी के आरोप में दो अलग-अलग स्थानों से महिला समेत चार गिरफ्तार, 2 किलो 600 ग्राम चरस बरामद

थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने गुरुवार को बताया कि आज थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी निवासी कंचन को चरस की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

वहीं थाना कटघर इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के डबल फाटक शिव मंदिर वाली गली निवासी दीपक, सूरजनगर पीतलबस्ती निवासी विजयवीर उर्फ टीकल और कटघर के रहमत नगर गली नंबर एक निवासी अकरम को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अकरम से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई है। जबकि दीपक और विजय बीर सिंह से भी चरस बरामद की गई है।