पानीपत:करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
पुलिस के मुताबिक, देव नगर निवासी उवेश मंगलवार को अपने काम पर जाने के लिए बाइक से निकला था। घर से थोड़ी ही दूर पहुंचते ही सामने चल रही एक पिकअप गाड़ी में अचानक बिजली निगम की ढीली और लटकी हुई तार उलझ गई।
तार गाड़ी में उलझते ही पूरा बिजली का खंभा जोरदार झटके के साथ सड़क की ओर झुक गया और सीधे पीछे से आ रहे उवेश की बाइक पर आ गिरा और उवेश के ऊपर बिजली की तारें गिरते ही करंट लगने से वह बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली का खंभा गिरते ही जोरदार आवाज हुई और आसपास मौजूद लोगों की नजर उधर पड़ी। लोग जब तक उवेश तक पहुंचते वो पोल की चपेट में आकर नीचे गिर चुका था। वहां पर मौजूद देवेंद्र, गगन व मनदीप ने बताया कि हादसे के समय पोल में करंट दौड़ रहा था जिसके चलते उवेश झुलस गया और वहीं पर बेहोश हो गया। कुछ देर बाद लाइट चली गई। जिसके बाद उवेश को सिविल अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया की बिजली के खंभे की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।









