indian-team--odi-series---south-africa

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल बने भारतीय टीम के कप्तान

नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। भारत की वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी। इससे वो अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। इसी कारण राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

टीम में अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ युवा खिलाड़ियों ऋतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टीम में जगह दी गई है।

दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर को दूसरा और 6 दिसंबर को तीसरा मैच खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।