accused-of-raping-a-teenager-arrested

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक मां ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते 16 नवंबर को रात आठ बजे गांव के ही श्रीराम पुत्र बाबू उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर गांव के बाहर बने काॅलेज के पीछे ले गया। मुंह दबा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपित ने कहीं भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह ने रविवार को बताया कि पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म और पाॅक्सा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।