अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए आजीविका कर्मचारी, गतिविधियां ठप
धरनास्थल पर कर्मियों ने एक स्वर में सरकार से अपील किया कि वे उनकी जायज मांगों पर तुरंत ध्यान दें। संघ के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
उनकी मांगों में पलाश जेएसएलपीएस को सोसाइटी एक्ट से मुक्ति और राज्य कर्मी का दर्जा, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) को सोसाइटी एक्ट से बाहर करते हुए इसमें कार्यरत सभी आजीविकाकर्मियों को राज्यकर्मी का दर्जा देना सहित अन्य शामिल हैं।
वहीं संघ ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगों पर सरकार की ओर से सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो भविष्य में और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभात रंजन पांडेय, हरिशंकर नाथ वर्मा, सलामुद्दीन अंसारी, विनोद पांडेय, वैभव कांत आदर्श, नम्रता कुमारी, अंजनी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।









