छात्रवृत्ति के मुद्दे पर कल्याण पदाधिकारी से मिला विद्यार्थी परिषद
इस दौरान ओबीसी वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरण में हो रही देरी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि छात्रवृत्ति में देरी के कारण विद्यार्थी आर्थिक और शैक्षणिक संकट का सामना कर रहे हैं। कई छात्रों को अपनी पढ़ाई, शुल्क और आवास के खर्चों में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद ने जिला कल्याण पदाधिकारी से शीघ्र कार्रवाई कर छात्रवृत्ति राशि छात्रों के खातों में तुरंत जारी करने का अनुरोध किया। वहीं रामगढ़ महाविद्यालय के छात्र लालचंद कुमार महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति नहीं मिलने से हमें पढ़ाई में बहुत कठिनाइयां हो रही हैं। हम मध्यम वर्ग से हैं और छात्रवृत्ति के सहारे पढ़ाई कर पाते हैं।
लेकिन छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है तो पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी करनी पड़ रही है। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती बन गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि छात्रवृत्ति समय पर नहीं मिलने से छात्रों का शैक्षणिक भविष्य खतरे में है। परिषद ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि छात्रों की परेशानियों को तुरंत दूर करते हुए उन्हें छात्रवृत्ति राशि दी जाए।
मौके पर नगर मंत्री यशपाल कुमार, दुलमी नगर मंत्री सचिन कुमार, शिशु कुमार, शुभम कुमार, हिमांशु श्रीवास्तव, कुलदीप कुमार, राष्ट्रवादी राजू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।









