गुरुग्राम: मानेसर क्षेत्र में केएमपी किनारे बच्चे का सिर व पैर मिलने से फैली सनसनी
गुरुग्राम, 20 नवंबर । मानेसर क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) के किनारे एक बच्चे का सिर व पैर पड़ा मिला है। सिर व पैर को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पुिलस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों अंगों को कब्जे में लिया। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि हत्या की पहचान छिपाने के लिए अंगों को अलग फेंका गया है। अंगों को किसी धारदार हथियार से काटा गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस शरीर के बाकी अंगों व हत्या के आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मृतक बच्चे की उम्र छह से दस साल के बीच हो सकती है।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब तीन बजे एक किसान ने पंचगांव चौक से तावडू की ओर के रास्ते पर क्षत-विक्षत चेहरे वाले पैर और सिर को देखा। यह देखकर वह हैरान रह गया। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अंगों से तो मृतक की पहचान नहीं कर सकी। शरीर के बाकी अंगों की भी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। साथ ही नूंह जिला के पुलिस थानों में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि यह साफ हो जाए कि शरीर के अंग किस बच्चे के हैं। नूंह के अलावा गुरुग्राम पुलिस से भी गुम हुए बच्चों का ब्यौरा मांगा गया है। समाचार लिखे जाने तक गुरुग्राम, नूंह से गायब हुए बच्चे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली थी। पुलिस ने बिलासपुर थाना में हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस की तकनीकी टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। गिरे मिले शरीर के अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शरीर के अन्य हिस्से की तलाश की जा रही है।









