गोदियाल ने दिया पार्टी जिलाध्यक्षों को बूथ स्तर पर कार्य करने का मंत्र
कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को यहां कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में गोदियाल ने कहा कि सभी जिला महानगर अध्यक्षों को अपने-अपने जिले में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व सक्रिय कार्यकर्ताओं को विश्वास में ले कर संगठन को बूथ, न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर मजबूत करने को लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पार्टी को जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार कार्य करने हैं। गोदियाल ने कहा कि भाजपा का नौ साल का कार्यकला पहाड़ के हित में नहीं रहा। बेरोजारी बढ़ने के साथ ही भ्रष्टाचार में प्रदेश आकंठ डूबा है, कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के साथ ही जमीनों की खरीद फरोख्त में योजनाबद्ध तरीके से कमीशनखोरी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा व्यवस्था को भी भाजपा ने छिन्न-भिन्न कर रख दिया है और ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड के प्रहरी के तौर पर कार्य करना होगा।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जहां-जहां पार्टी के संगठन को पुनर्गठित करने की आवश्यकता है। उसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्ताव भेजें। प्रदेश कांग्रेस के दूसरे सह प्रभारी मनोज यादव ने सभी नवनियुक्त जिला महानगर अध्यक्षों से आह्वाहन किया कि आने वाले तीन महीनों में बूथ स्तर तक कमेटियां गठित कर लें और अपने-अपने जिले में शत प्रतिशत ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन कर लें।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बैठक का संचालन किया। बैठक में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी, महानगर देहरादून अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, पौड़ी जिला अध्यक्ष विनोद नेगी, टिहरी जिला अध्यक्ष मोरारी लाल खंडेलवाल, यमुनोत्री जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान, उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत, कोटद्वार जिला अध्यक्ष विकास नेगी, कोटद्वार महानगर अध्यक्ष मीना बछवान, रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष कुलदीप कंडारी आदि मौजूद रहे।









