captain-shubman-gill-ruled-out-of-kolkata-test,

कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, बीसीसीआई ने इंजरी पर दिया अपडेट

भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान शनिवार को कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 4 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें गर्दन में ऐंठन महसूस हुई और वो मैदान छोड़कर चले गए थे।

बीसीसीआई ने रविवार को अपडेट देते हुए बताया कि कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल को नेक इंजरी हो गई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह अस्पताल में निगरानी में हैं। वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी।