झारखंड में प्रगति की असीम संभावनाएं: डीईओ
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने कहा कि पिछले पच्चीस वर्षों में झारखंड राज्य ने अनेक क्षेत्रों में विकास किया तथा यहां प्रगति की असीम संभावनाएं हैं। रजत जयंती समारोह में आयोजित पेंटिंग, नृत्य, गायन, कथावाचन, निबंध व नाटक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतिभागियों ने झारखंड की संस्कृति पर आधारित नृत्य, गीत व नाटक के माध्यम से श्रोता-दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि दहेज प्रथा, बाल विवाह, लिंग भेद व नशापान के उन्मूलन का संदेश भी दिया। पेंटिंग प्रतियोगिता के कक्षा 6 से कक्षा-12 के बालक वर्ग में नावाबाजार के द्रिविनम कुमार को प्रथम, लेस्लीगंज के अनमोल सोनी को द्वितीय व रामगढ़ के अल्तमश रजा को तृतीय स्थान मिला। वहीं बालिका वर्ग में हरिहरगंज के आशिया नाज को प्रथम, लेस्लीगंज की निभा कुमारी को द्वितीय व ऊंटारीरोड की रिया कुमारी को तृतीय स्थान मिला।
एकल गायन के बालक वर्ग में लेस्लीगंज के आयुष तिवारी को प्रथम, चैनपुर की अंशु कुमारी को द्वितीय व लेस्लीगंज की शिवांगी को तृतीय स्थान मिला। समूह नृत्य में तरहसी, लेस्लीगंज और पांडू प्रखंड तथा समूह गायन में चैनपुर, मोहम्मदगंज, पिपरा की टीम क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
एकल नृत्य में वर्षा कुमारी को प्रथम, साक्षी को द्वितीय तथा स्वीटी ,अंजलि को तृतीय स्थान मिला। कथावाचन के बालक वर्ग में अमित कुमार प्रथम, आदित्य राज द्वितीय और परवेज आलम तृतीय तथा बालिका वर्ग में रेखा कुमारी प्रथम, पायल कुमारी द्वितीय और नंदिनी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
निबंध प्रतियोगिता के बालक वर्ग में दिव्यांशु पाण्डेय को प्रथम, सूरज कुमार सिंह को द्वितीय और सुशील कुमार यादव को तृतीय तथा बालिका वर्ग में काजल कुमारी को प्रथम, अंजलि कुमारी को द्वितीय व चांदनी कुमारी को तृतीय स्थान मिला।
क्विज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कल्याणी कुमारी प्रथम, काजल कुमारी द्वितीय और आमाया कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
वहीं बालक वर्ग में जय भोलेनाथ सिंह ने प्रथम, हर्ष कुमार ने द्वितीय और अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मौके पर एडीपीओ अम्बुज्या पाण्डेय, सीआरपी विनय कुमार दूबे, शिक्षक संजय कुमार सिंह,शिक्षा कर्मी आमोद सिन्हा, राम हरेक पाण्डेय, विनोद तिवारी सहित अनेक लोग सक्रिय रहे।









