‘ऊर्जोत्सव’ टेक्निकल फेस्ट में आरईसी बांदा की इनोवेटर्स टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बांदा, 15 नवंबर । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज की चार सदस्यीय टीम इनोवेटर्स ने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी जैस द्वारा आयोजित वार्षिक तकनीकी महोत्सव ‘ऊर्जोत्सव’ में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। टीम में अंजली त्रिवेदी, साक्षी सिंह, अभिषेक गंगवार और रोशन यादव शामिल थे।

फेस्ट के मुख्य कार्यक्रम हैक इन्फिनिटी का प्रथम चरण ऑनलाइन संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न संस्थानों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रारंभिक चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद इनोवेटर्स टीम को फाइनल ऑफलाइन राउंड के लिए चयनित किया गया। फाइनल राउंड लगातार 12 घंटे चलने वाला हैकाथॉन था, जो रात 8 बजे से अगली सुबह 8 बजे तक आयोजित हुआ। कठिन परिस्थितियों और समय-सीमा के दबाव के बीच टीम ने नवाचारी समाधान और प्रभावी तकनीकी कार्य प्रस्तुत करते हुए प्रथम रनरअप स्थान प्राप्त किया।

फेस्ट के दौरान आयोजित ब्रिज मेकिंग प्रतियोगिता में भी टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। सीमित संसाधनों और निर्धारित मानकों के अनुरूप भार-वहन क्षमता का संतुलित मॉडल प्रस्तुत करते हुए टीम ने द्वितीय रनरअप का स्थान हासिल किया।

कॉलेज के निदेशक प्रो. एस. पी. शुक्ला ने टीम की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्हाेंने शनिवार को बताया कि छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपनी तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और लगन का उत्कृष्ट परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि 12 घंटे के कठिन हैकाथॉन में निरंतर कार्य कर प्रथम रनर

अप बनना अत्यंत प्रशंसनीय है और पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के पश्चात टीम के सदस्यों ने बताया कि ऊर्जोत्सव ने उन्हें वास्तविक इंजीनियरिंग चुनौतियों को समझने, तत्काल समस्या-समाधान की क्षमता विकसित करने और टीम समन्वय को मजबूत बनाने का अनमोल अनुभव प्रदान किया। छात्रों ने कहा कि यह फेस्ट उनके लिए एक प्रेरणादायक और स्मरणीय अवसर रहा।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. आशुतोष तिवारी तथा समन्वयक इनक्यूबेशन सेंटर डॉ. विभाष यादव के मार्गदर्शन और सहयोग का विशेष योगदान रहा।