बच्चों के लिए की गई लाइब्रेरी ब्लॉक और कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था
इस दाैरान पैराडाइस संस्था ने बच्चाें के लिए सात कम्प्यूटर सिस्टम एवं अन्य उपकरण दिया गया।
उक्त जानकारी मीडिया कन्वेनर पौरुष जैन ने दी।
उन्होंने बताया कि आलोक पोद्दार ने कम्प्यूटर लैब की स्थापना में अहम भूमिका निभायी है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों को स्नैक्स और फ़ूड पैकेट्स भी दिए गए। मौके पर प्रीति सर्राफ ने बताया कि राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीज सर्कल इंडिया युवाओं की एक सामाजिक संस्था है जो अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करती है। इसके तहत देशभर में अबतक 10 हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम का निर्माण संस्था ने किया है।
मौके पर राउंडटेबल 244 के अध्यक्ष आकाश खोसला, आरटीआई वीक कनवीनर रितेश गुप्ता, लेडीस सर्कल की चेयरपर्सन शिखा खोसला, मनीष जैन सहित अन्य मौजूद थे।









