थुरल में बोलेरो पिक-अप से 200 पेटियां देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में शराब तस्कर सुदर्शन कुमार पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गांव व डाकघर बोदा, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है। इस पर आरोपी सुदर्शन कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना भवारना में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद देशी शराब एवं बोलेरो पिक-अप को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
दो दिन पूर्व भी 200 पेटियां की थी बरामद
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बीते 8 अक्टूबर को पुलिस थाना पंचरूखी की टीम ने बोलेरो पिक-अप नंबर एचपी 36एफ-0910 से भी 200 पेटियां देशी शराब बरामद की थीं। इस प्रकार मात्र दो दिनों के भीतर कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार पर लगातार दो बड़ी कार्यवाहियां की गई हैं जो स्पष्ट करता है कि पुलिस अवैध शराब तस्करी पर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।









