कुरकुरे लदा ट्रक तुड़ी पुल पर पलटा
घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे हटवाया गया। इसके बाद सड़क पर यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।
ट्रक चालक विजय कुमार ने बताया कि वह रामगढ़ से कुरकुरे लादकर राजनगर थाना क्षेत्र के हैंसल जा रहा था। रास्ते में नींद की झपकी आने से ट्रक पुलिया से टकरा गया और बीच सड़क पर पलट गया। हालांकि हादसा गंभीर था, लेकिन चालक बाल-बाल बच गया और उसे किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।









