आदिवासी समाज का विश्वास खो चुकी है हेमंत सरकार : अर्जुन मुंडा
मुंडा ने आरोप लगाया कि सरकार के शासनकाल में सीएनटी एक्ट की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और ग्राम सभाओं की भूमिका को लगातार कमजोर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार ने शासन-प्रशासन को अंदर से खोखला बना दिया है और जनता की उम्मीदों पर यह सरकार खरी नहीं उतर पा रही है। अर्जुन मुंडा ने कहा कि झामुमो नेतृत्व वाली सरकार जनभावनाओं से पूरी तरह कट चुकी है और आदिवासी समाज का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने घाटशिला की जनता से आह्वान किया कि आगामी 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में क्रमांक संख्या-1 पर कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं। मुंडा ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनजातीय समाज के अधिकार, अस्मिता और सम्मान की सच्ची लड़ाई लड़ रही है।









