सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कैंटर ने मारी टक्कर, मौत

थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नरेश पुत्र उदयभान मूलनिवासी जनपद हमीरपुर उम्र 27 जो नवादा गांव में किराए के मकान पर रहता था, 6 नवम्बर को शाम के समय वह नवादा गांव के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क पार कर रहा था। तभी एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि वह इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए ग्रीन सिटी हॉस्पिटल डेल्टा-वन में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।