पानीपत: दो बाइक के बीच टक्कर में एक की मौत, दो लोग घायल

घायल युवक के परिवार के सदस्य सुदीप ने बताया राकेश अपने भाई के साथ जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक में टक्कर हो गई। जिसमें राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका भाई और दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया । अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है।