धमतरी :कुरुद के संजय नगर वार्डवासियाें ने मांगा पट्टा, पहुंचे कलेक्ट्रेट
वार्डवासी गंगा वर्मा, लीला चंद्राकर, पुनाराम एवं रूपेश निषाद ने बताया कि वर्ष 2004 से यहां निवास कर रहे। आज तक पट्टा नहीं मिला है। जिसकी वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आवास सूची में नाम आने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। वार्ड में लगभग 40 परिवार निवासतरत है। जिसमें 17 परिवार को पूर्व में पट्टा मिल चुका है। वहीं अब तक दो – तीन लोगों को ही आवास योजना का लाभ मिला है। आज पहली बार कलेक्टर जनदर्शन में मांग लेकर आएं हैं।
इससे पहले नगर पालिका कुरुद के वर्तमान अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक को भी पट्टे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं। रहवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि वर्षों से वार्ड में रहने वाले लोगों को पट्टा दिलाया जाएं। ताकि पक्के मकान का सपना सबका साकार हो सकें। इस दौरान मधु साहू, लजवंतीन निषाद, नमेश्वरी कोसले, पार्वती, रोहणी, संतोषी निषाद, कुलेश्वरी देवांगन, सुकालू राम, कुलंजन साहू, शत्रुहन सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।









