बलरामपुर : सरकारी कर्मचारियों से मारपीट करने वाला आरोपित गिरफ्तार
बसंतपुर पुलिस ने आज साेमवार काे बताया कि 10 अक्टूबर काे जब परिवहन विभाग की टीम चेकपोस्ट पर अपने नियमित कार्य में जुटी थी। इसी दौरान आरोपित तिलम गुप्ता अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों से गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगा। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
जांच में सामने आया कि आरोपित तिलम गुप्ता ने अपने साथियों केलाश यादव, उमेश यादव, गोविंद गोंड तथा रंजन रवि के साथ मिलकर शासकीय कार्य में व्यवधान डाला था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपित की पहचान की।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में तिलम गुप्ता ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसे रविवार शाम लगभग 6.30 बजे गिरफ्तार कर थाना बसंतपुर लाया गया, जहां आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपितों राजेश यादव, मनोज यादव और रंजन रवि की तलाश में जुटी है।









