पानीपत के गांव रिसालू में चोरों ने घर को बनाया निशाना, उड़ाई नकदी
रविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात उनका परिवार घर में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हो गए और अलमारी को तोड़कर उसमें रखे तीन मोबाइल फोन और करीब 40 हजार से ऊपर की नकदी चोरी करके फरार हो गए। जब सुबह परिवार की आंख खुली तो उन्होंने घर के भीतर का सामान बिखरा देखा। अलमारी खुली पड़ी थी और फोन व नकदी गायब थी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।









