जींद : सड़क हादसों में बालिका की मौत, तीन गंभीर
गांव हरका जिला मुजफ्फर नगर निवासी विनोद की 14 वर्षीय बेटी गुरी परिजनों के साथ मजदूरी करने गांव बुडायन गई हुई थी। शनिवार शाम को वापसी के दौरान गुरी सड़क को पार कर रही थी। उसी दौरान तेजरफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। जिससे दूसरी गाड़ी से जा टकराई और उसकी मौत हो गई। गुरी को उपचार के लिए उचाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उचाना थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। वहीं बेलरखां निवासी रामभज, उसकी भाभी रीना, भतीजी रमनदीप दोपहर बाद बाइक पर सवार होकर गांव तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तूड़े से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को साइड मार दी। जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर चालक ट्रैक्टर समेत मौके से फरार हो गया। संबंधित थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है।









