प्रो. सेंगवा सातवीं बार विश्व के टॉप 2 वैज्ञानिकों की सूची में

प्रो. सेंगवा सातवीं बार विश्व के टॉप 2 वैज्ञानिकों की सूची में

जोधपुर, 30 सितम्बर (हि.स.)। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर (डॉ.) आरजे सेंगवा ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी एवं ऐल्सेवियर के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2024 की प्रकाशित अतिप्रभावी विश्व के टॉप 2 वैज्ञानिकों की सूची के सातवें वर्जन में शीर्ष 0.3 में स्थान हासिल किया।

प्रो. सेंगवा ने बताया कि विज्ञान, तकनीकि, चिकित्सा तथा अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व अनुसंधान का उच्च इंपेक्ट जर्नलस् में शोध-पत्रों के रूप में प्रकाशन, शोध की उपयोगिता, साइटेशन प्रभाव, एच-इंडेक्स, को-ऑथरशिप तथा अन्य सभी मापको को कम्पोजिट इंडिकेटर से रेखांकित करते हुए ऐल्सेवियर के स्कोपस पर उपलब्ध डेटा बेस से तैयार इस सूची में विश्वभर के 223153 वैज्ञानिकों का समावेश हुआ है। प्रो. सेंगवा ने लगातार टॉप 2 वैज्ञानिकों के अभी तक प्रकाशित सभी सातों वर्जन में स्थान पाया है, जो सबसे प्रतिष्ठित व सर्वमान्य है। प्रो. सेंगवा ने अब तक 198 शोध-पत्रों का उच्च प्रभाव वाले जर्नलस में प्रकाशन किया है, जिनका गुगल स्कोलर पर कुल सॉइटेशन 7081 है। प्रो. सेंगवा के शोध-पत्रों का एच-इंडेक्स 48 है, जो असाधारण श्रेणी में आता है। टॉप 2 सूची को 22 वैज्ञानिक क्षेत्रों तथा 174 सब-क्षेत्रों में बांटा गया है। अप्लाइड फिजिक्स तथा पॉलीमर के क्षेत्र में विश्व के सूचीबद्ध 116445 वैज्ञानिकों में प्रो. सेंगवा 206वीं रैकिंग पर लिस्टिड हुए है।