टोहाना में सीवरेज लाइन में गिरने से बच्चे की मौत

टोहाना में सीवरेज लाइन में गिरने से बच्चे की मौत

फतेहाबाद, 11 सितंबर (हि.स.)। जिले के उपमंडल टोहाना के पास जांडवाला सौत्र में बुधवार को खेलने के दौरान एक बच्चे की सीवरेज लाइन में गिरने से मौत हो गई।गांव के सरपंच की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रतिया के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार गांव जांडवाला सौत्र निवासी गुगन राम का चार साल का बेटा अमन गांव में बनी सीवरेज लाइन के पास खेल रहा था। तभी अचानक वह लाइन के मेन होल में गिर गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को मेनहाल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इससे पहले भी तीन दिन पहले टोहाना के नांगली में एक दाे वर्ष की बच्ची अरुषी भी खेलते समय घर के बाहर बने जोहड़ में गिरने उसकी मौत हो गई थी। पुलिस जांच कर रही है।