सारंडा जंगल में तैनात सीआरपीएफ जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत
सीआरपीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जवान भुलन राम को अचानक तेज उल्टियां होने लगीं। स्थिति बिगड़ने पर साथी जवानों ने उन्हें तुरंत बिसरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया, लेकिन उनकी हालत लगातार गंभीर होती गई और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक भुलन राम (फोर्स नंबर- 920720043, एसआई-जीडी) मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के राघवपुर, डुमरी गांव के निवासी थे।
आवश्यक चिकित्सीय औपचारिकताओं के बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।
पश्चिमी सिंहभूमि के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेनू ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
दरअसल, यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब सारंडा जंगल में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा अभियान चल रहा है। पुलिस और सीआरपीएफ आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं। जवान की आकस्मिक मौत से सुरक्षा बलों में शोक की लहर है।









