पांवटा साहिब में नशा तस्करी का बड़ा पर्दाफाश, 11.22 ग्राम हेरोइन बरामद
स्पेशल डिटेक्शन सेल की टीम को गश्त के दौरान युवक की गतिविधियों पर शक हुआ। टीम ने उसे रुकने का इशारा किया और जब उसकी तलाशी ली, तो उसके कब्जे से 11.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। यह नशे की खेप मौके पर ही जब्त कर ली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पांवटा साहिब थाना में इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी के नशे के नेटवर्क और सप्लाई चैन की जांच भी कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया था और इसका वितरण किसे किया जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जो भी लोग इस अवैध कारोबार में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।









