नशे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश : एसपी
पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को एक्टिव मोड़ पर रखा गया है, नशे के धंधे में लिफ्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा, नशा तस्करों कड़ा से कड़ा एक्शन लिया जायेगा। मोरी पुलिस की टीम ने 1 किलो से अधिक चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को मोरी पुलिस ने देई झूला पुल के पास सूखा खड्ड से जयसिंह नाम के एक व्यक्ति को अवैध चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से 1.012 किग्रा0 चरस बरामद की गयी है।अभियुक्त चरस को स्वयं तैयार कर मुनाफे के लिए देहरादून क्षेत्र में बेचने की फिराक में था।
चरस की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आरोपित के विरुद्ध थाना मोरी अभियोग दर्ज किया गया है। बरामद माल 1 किलो 12 ग्राम चरस जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है।









