सड़क दुर्घटना में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत, पांच घायल
पुलिस के अनुसार, सड़क हादसे के मुतकों की पहचान अनुज कुमार मांझी (गजगांव निवासी) तथा हांसा निवासी शिवदत्त मांझी के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गजगांव निवासी प्रभाष मांझी, रेवा निवासी अमित महतो और चंद्रू राम तथा जुरदाग निवासी सुनील कुमार शामिल हैं। इन चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स, रांची रेफर किया गया है। वहीं, बांदे निवासी रंजीत महतो को प्राथमिक उपचार के बाद खूंटी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही हैष
आम्रेश्वर धाम प्रबन्ध समिति के महामंत्री मनोज कुमार और समिति के अन्य सदस्यों तथा भाजपा संगठन ने दोनों कार्यकर्ताओं के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि इस कठिन घड़ी में पूरा वे शोक-संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और उनके परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।
———-









