डीएम-एसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ, दिलाई शपथ
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने भी यातायात माह के दौरान अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर जाेर दिया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार सहित जिले के सभी बड़े अधिकारी और प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।









