जबलपुर: लापता छात्राओं के शव पिकनिक स्पॉट भदभदा के पास पत्थर में फंसे मिले

उल्लेखनीय है कि रांझी मानेगांव बुद्धू कच्छी का बाड़ा निवासी 14 वर्षीय देवांशी कोरी केंद्रीय विद्यालय खमरिया 9 वीं कक्षा की छात्रा अपनी अन्य तीन सहेलियों के साथ स्कूल में प्रोजेक्ट जमा करने के नाम से निकली और पिकनिक के लिए भदभदा जा पहुंची। जिनमें किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। जिसके बाद दो बालिकाएं अपनी स्कूटी से वापस आ गईं और शेष बची दो बालिकाएं वहीं रुक गई थी। बच्चों के घर न पहुंचने पर चिंतित परिजन थाना रांझी पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए बच्चियों की तलाश शुर की थी।