जगदलपुर : मतदाता सूची अद्यतन कार्य के ल‍िए विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान हुआ शुरू

बूथ लेबल ऑफिसर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए घर-घर पहुंचने लगे हैं ताकि मतदाता सूची से जुड़ी हर विसंगति को मौके पर ही दूर किया जा सके। उनका मुख्य कार्य यह सुनिश्चित करना है, कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे, खासकर वे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। इसके साथ ही बूथ लेबल ऑफिसर मृत या स्थायी रूप से अन्यत्र बाहर जा चुके मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया भी पूरी कर रहे हैं, जिससे सूची त्रुटिहीन और अद्यतन बन सके। इस गहन पुनरीक्षण के माध्यम से निर्वाचन आयोग का लक्ष्य न केवल एक पारदर्शी बल्कि सर्वाधिक समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है, जो आगामी चुनावों में बस्तर के हर नागरिक की आवाज को सही ढंग से प्रतिनिधित्व दे सके। निर्वाचन आयोग द्वारा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में सभी मतदाताओं एवं नागरिकों से अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।