झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह को लेकर अध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय बैठक, दिये आवश्यक निर्देश
विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह में आने वाले अतिथियों के आगमन, आवास और यातायात की व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं भव्य होनी चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं रांची जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
शहीदों के परिजनों और विशिष्ट हस्तियों का होगा सम्मान
22 नवंबर को विधानसभा परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में सीमा पर शहीद हुए जवानों के परिजनों, नक्सल अभियान में शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों, शांतिकाल में वीरता पदक प्राप्त राज्य के बहादुर पुलिस कर्मियों तथा सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, झारखंड के खिलाड़ियों तथा सामाजिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित व्यक्तियों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा। पूर्व विधानसभा अध्यक्षों और सभी पूर्व विधायकों को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है।
सांस्कृतिक संध्या में होगा विशेष आकर्षण
संध्या 6 बजे से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध पार्श्व गायक रूप कुमार राठौर, हास्य कवि डॉ. दिनेश बावरा और रविन्द्र जॉनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। स्थानीय कलाकारों में प्रमान्द नन्दा, मृणालनी अखोरी, टॉम मुर्मू और सुमी श्रेया लोकगीत और लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे।————









