रंगमंच:छठा कार्तिक पूर्णिमा रंग उत्सव-उतराखंड और हिमाचली कलाकारों ने दी प्रस्तुति
इस दो दिवसीय रंग उत्सव में कुल चार नाटकों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें रंगप्रिया थिएटर सोसाइटी सोलन द्वारा रूसी लेखक अंतोन चेखव की कहानी पर आधारित नाटक द प्रपोजल का मंचन किया गया। मानवीय भावनाओं और संवेदनाओं से ओतप्रोत इस नाटक को हितेश भार्गव द्वारा निर्देशित किया गया। वहीं पर आकार थियेटर सोसायटी द्वारा लोक कथा पर आधारित मंडयाली बोली में कॉमेडी नाटक मालिक हैरान नौकर परेशान का मंचन किया गया। इस नाटक का निर्देशन दीप कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर पीतांबर लाल उप प्रधान ग्राम पंचायत सेहली बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। जिन्होंने दोनों नाटकों और उनमें शामिल कलाकारों को बधाई दी और आकार थिएटर सोसाइटी के प्रयासों को सराहा। इसके अलावा उत्सव के दूसरे दिन संवाद आर्ट ग्रुप, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा मशहूर लेखक कामतानाथ की कहानी पर आधारित नाटक संक्रमण का मंचन किया गया। इस नाटक को अनूप गुसाईं ने निर्देशित किया था।
इसके अलावा आकार थिएटर सोसायटी’ द्वारा अंतोन चेखव की कहानी पर आधारित नाटक द सर्जरी का मंचन किया गया इस नाटक को दीप कुमार द्वारा निर्देशित किया गया। जो मंड्याली बोली में बंठड़ा शैली में प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति के दौरान दर्शक हंस हंस कर लोटपोट हो गए। इस मौके पर भास्कर ठाकुर तुंगल क्षेत्र बतौर मुख्य अथिति के तौर पर उपस्थित रहे । उन्होंने दोनों नाटकों का आनंद लिया और सभी कलाकारों की भूरी भूरी प्रशंसा की । उन्होंने आकार थिएटर सोसायटी के प्रयासों की सराहना की।
आकार थिएटर सोसायटी के सचिव दीप कुमार ने कहा कि इस बार कार्तिक पूर्णिमा रंग उत्सव 2025 में चार नाटकों का आयोजन किया गया। जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। उनकी संस्था के सभी सदस्यों के साथ देव बूढ़ा बणोगी मंदिर कमेटी के प्रधान कमल किशोर, उप प्रधान केवल कृष्ण, खजांची धर्म चंद, वार्ड मेंबर अनीता शर्मा तथा स्थानीय लोग कार्तिक पूर्णिमा रंगोत्सव में नाटकों के दौरान उपस्थित रहे। दीप कुमार ने नाट्योत्सव की सफलता के लिए जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी, देव बूढ़ा बणोगी मंदिर कमेटी तथा समस्त ग्रामवासियों के प्रति आभार प्रकट किया ।









