quiz-competition-organized-in-ramgarh-college

रामगढ़ महाविद्यालय में क्विज कंपटीशन का आयोजन

मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रत्ना पांडे ने कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के लिए कई तरह के शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन कराता रहा है। उन्‍होंने कहा कि क्विज कंपटीशन के जरिए स्टूडेंट्स को अपने राज्य, देश और अपने विषय से गहराई से परिचित कराना है। क्विज की शुरुआत में डॉ रोज उरांव ने ग्रुप के परिचय दिया। प्रो विजेता तिग्गा, डॉ शाहनवाज खान, डॉ महेन्द्र पांडे ने क्विज कंपटीशन में जज के रूप में और डॉ बलवंती मिंज ने टाइमर के रूप में अपनी भूमिका निभाई। क्विज कंपटीशन का संचालन प्रो प्रेम और प्रो मोहित ने किया। डॉ प्रीति कमल और डॉ मालिनी डीन ने कार्यक्रम के संचालन निर्देशन में अहम भूमिका निभाई।

पुरस्कार देकर किया गया उत्साहवर्धन

क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान तिलका मांझी ग्रुप ने प्राप्त किया, जिसकी प्रतिभागी पायल, प्रीति, नूतन, डोली, इतु, पुष्पा और अरसला थीं। रनर अप का स्थान सिनगी दई और कैइली दई ग्रुप को मिला। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार में कलम देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में प्रो साजिद, अजय, देवेंद्र सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।