अनूपपुर: शासन द्वारा निर्धारित खनिज राजस्व लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति कार्यों में प्राथमिकता लाई जाए-कलेक्टर
कलेक्टर ने एसईसीएल सोहागपुर, जमुना-कोतमा और हसदेव क्षेत्र के जनरल मैनेजरों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप राजस्व वसूली कार्यों में प्राथमिकता लाई जाए। साथ ही, आरआरसी के लंबित प्रकरणों पर जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि मिशन ग्रीन कोल रीजन के तहत भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा जारी सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।
कलेक्टर ने खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की स्थिति की जानकारी ली और राजस्व, खनिज तथा पुलिस विभाग का संयुक्त दल गठित कर सतत अभियान चलाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वन भूमि से गुजरने वाले अवैध वाहनों पर प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा की गई प्रत्येक कार्यवाही की जानकारी राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग को अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।
कलेक्टर ने जिले में कार्यरत निर्माण विभागों के अधीनस्थ ठेकेदारों द्वारा जमा की जाने वाली रॉयल्टी की स्थिति की समीक्षा में खनिज विभाग द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 26.70 लाख रुपये तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 23 लाख रुपये की रॉयल्टी प्राप्त हुई है। इस पर कलेक्टर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को ठेकेदारों से समन्वय स्थापित करते हुए रॉयल्टी की समयानुसार वसूली करने के निर्देश दिए। खदानों में सुरक्षा उपायों सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
वित्तीय वर्ष 2025-26 के सीएसआर प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने जिला मुख्यालय अनूपपुर में एक ऑडिटोरियम निर्माण तथा मिशन ग्रीन कोयला रीजन के अंतर्गत दैखल में माइनिंग पर्यटन विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने अनूपपुर जिले के लगभग 550 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए बॉडी-वॉर्न कैमरा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिससे पुलिस कार्यों में और अधिक पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।









