police-arrested-a-murder-warrantee

30 साल से नाम बदलकर फरार चल रहा था हत्या का वारंटी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हाईकोर्ट ने क्रिमिनल अपील संख्या 1913/1989 में 16 अक्तूबर को आदेश जारी कर उसे चार सप्ताह में गिरफ्तार कर सीजेएम बरेली के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सीओ नगर प्रथम आशुतोष शिवम के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गई।

टीम ने पहले उसके पैतृक कस्बा शाही में पूछताछ की, जहां पता चला कि प्रदीप लंबे समय पहले घर छोड़ चुका है। सुराग मिलने पर पुलिस मुरादाबाद के मोहल्ला करूला पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि अब्दुल रहीम नाम का एक ड्राइवर, जिसे लोग ‘सक्सेना ड्राइवर’ के नाम से जानते हैं, 30 साल से ट्रांसपोर्ट नगर में काम करता है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को डेलापीर मंडी में संदिग्ध मिला। पूछताछ में उसने अपना असली नाम प्रदीप सक्सेना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसे हत्या व चोरी के केस (मु.अ.सं. 331/87 धारा 379/302) में गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने कहा अभियुक्त लगभग तीन दशक से पहचान छिपाकर फरारी काट रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर टीम ने लगातार खोजबीन की और उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है।