अमेरिका से प्रत्यर्पित करके लाये गए अनमोल बिश्नोई को 11 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा गया
एनआईए के मुताबिक अनमोल बिश्नोई महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपित है। अनमोल ने अमेरिका की एक अदालत में शरण देने की मांग की थी, लेकिन उसकी यह मांग अस्वीकार कर दी गई। उसके बाद अनमोल बिश्नोई को डिपोर्ट करके बुधवार को दिल्ली लाया गया था, जहां एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए के वकील राहुल त्यागी ने कोर्ट से अनमोल बिश्नोई की 15 दिनों की हिरासत की मांग की थी।
अनमोल बिश्नोई को जनवरी में भगोड़ा घोषित करार दिया गया था। अनमोल बिश्नोई के खिलाफ देश भर में 22 मामले लंबित है। जांच एजेंसियां पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मई, 2022 में हुई हत्या के मामले में भी अनमोल बिश्नोई के खिलाफ जांच कर रही हैं। सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद अनमोल बिश्नोई 2022 में ही फर्जी पासपोर्ट के आधार पर अमेरिका भाग गया था। अनमोल बिश्नोई पर आरोप है कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में फिरौती वसूली के सिंडिकेट चलाने का काम करता है।









