सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर निकाली एकता यात्रा
मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी के निर्देशन में राईका चिन्यालीसौड़ से नागणी एवं जोगत रोड, पीपल मंडी होते हुये मुख्य शहर में एकता मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र पंचायत प्रमुख रणवीर सिंह महंत, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, तहसीलदार अर्पिता गब्रियाल ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान अतिथियों ने कहा कि सरदार पटेल ने अनेक रियासतों को जोड़कर भारत को जो स्वरूप दिया, वह एकता, संकल्प और राष्ट्रनिष्ठा का सर्वोच्च उदाहरण है। आज की यह यात्रा उसी भावना को नए सिरे से जन-मन तक पहुंचाने का प्रयास है।
राईका चिन्यालीसौड़ से लेकर पिपल मंडी समेत शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकली। स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राएं कतारबद्ध खड़े होकर यात्रियों का स्वागत करते दिखाई दिए। जगह-जगह राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन किया गया, जिससे वातावरण में अद्भुत देशभक्ति की ऊर्जा उत्पन्न हुई।
“एकता यात्रा” में युवाकल्याण विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व, ग्राम्य विभाग, शिक्षा विभाग के आलाधिकारी एवं सैकड़ों छात्र -छात्रा, एनसीसी व स्काउट ने प्रतिभाग किया।









