चोरी की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक गिरफ्तार
इसके बाद एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन करते हुए जांच का जिम्मा सौंपा गया था। एसडीपीओ और तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार एवं एसआई महादेव पांडेय सहित तिलैया थाने के पैंथर के जवानों के साथ उक्त मामले का उद्भेदन के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में प्रदीप कुमार (23) को सदर क्षेत्र के करमा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त शोरूम में उसने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं उसने बताया कि वहां से चोरी किए गए मोबाइल, सामान और नगद पैसों से उसने एक एंड्राइड फ़ोन खरीदा था जिसे पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावे उसने चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाले लोहे का कटर सहित अन्य उपकरण भी बरामद किया गया है। उसने बताया कि चोरी करने के बाद वह अपनी पहचान छुपाने के लिए चोरी के समय पहने हुए कपडों को तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा बस्ती में गणेश सोनार के अर्धनिर्मित मकान में छुपा दिया करता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि इसके पहले टीवीएस शोरूम में हुई चोरी की घटना, कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बैग दुकान और राशन के दुकान में चोरी की घटना सहित बरवाअड्डा बाजार एवं तोपचांची में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
इधर, पुलिस द्वारा प्रदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।









