mp-special-tirtha-darshan-train-will-leave-today-f

मप्रः रामेश्वरम और मदुरई की तीर्थयात्रा पर आज रवाना होगी विशेष तीर्थदर्शन ट्रेन

सतना कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि तीर्थयात्रा के लिए निर्धारित ट्रेन भारत गौरव स्पेशल ट्रेन रीवा स्टेशन से सुबह 11.30 बजे और सतना स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे रवाना होगी। इसमें रीवा के 200 बुजुर्गों के साथ-साथ सतना के 200, सीधी 179 तथा मैहर जिले 200 बुजुर्गों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा कराई जाएगी। यात्रा के दौरान सभी तीर्थयात्रियों को ठहरने, भोजन, पानी, चाय और नाश्ते की नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी। सभी तीर्थयात्रियों को कहा गया है कि वे अपने साथ मौसम के अनुकूल कपड़े, अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री तथा दवाएं अपने साथ रखें। तीर्थयात्रियों को ट्रेन रवाना होने से एक घण्टे पूर्व अर्थात सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सतना जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि यात्रा के लिए चयनित तीर्थयात्रियों को यात्रा प्रस्थान के लिए रेल्वे स्टेशन में प्रातः 9.30 बजे तक उपस्थित होने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को एक तीर्थस्थान की नि:शुल्क यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना लागू की गई है। इस योजना के द्वारा 60 साल से अधिक आयु के मध्य प्रदेश के निवासी नागरिकों को नि:शुल्क तीर्थयात्रा का एक बार अवसर दिया जाता है।