सनातन संस्कृति के व्यापक प्रसार के लिए दो पुस्तकों का भव्य लोकार्पण
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झज्जर के सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार के प्रेरक संबोधन के साथ पुस्तकों का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में संस्थान के महाप्रबंधक जितेन्द्र चौधरी ने सभी आगंतुकों का सनातन संस्कृति के प्रसार संबंधी इस अभियान से जुड़ने के लिए आभार जताया। डीजीएम चंद्रशेखर ने टैक्समैन द्वारा यह पुस्तक प्रकाशित करने के उद्देश्य से अवगत करवाया। छतरपुर से पधारे संत नागपाल शोध संस्थान के प्रिंसिपल डॉ मृत्युंजय त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में सनातन संस्कृति के उत्थान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का आह्वान करते हुए इस अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। संस्थान प्रबंधन से जुड़े जितेन्द्र कुमार, कीर्ति नारायण मलिक व चंद्रशेखर आदि ने टैक्समैन के निदेशक अंश भार्गव का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि दिनेश सांगवान, कंपनी निदेशक अंश भार्गव व समारोह के विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार सहित सभी वक्ताओं ने अपनी महान सांस्कृतिक विरासत को संजोने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं इस दिशा में प्रयासरत हर व्यक्ति हर संस्था के सहयोग की बात कही। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे कलमवीर विचार मंच के संस्थापक कवि कृष्ण गोपाल विद्यार्थी सहित विकास यशकीर्ति, वेद भारती, डॉ. सीमा वत्स, विरेन्द्र कौशिक, सुनीता श्री, जगबीर कौशिक, मनोज कमल दहिया, अर्चना झा, अनिल भारतीय, मुकेश व्यास आदि रचनाकारों ने अपने रोचक व भावपूर्ण काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।









