खैराबाद नगर पालिका की बैठक में नयी टैक्स नियमावली पर हुआ मंथन
बैठक में वेडिंग जोन निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट, प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण, खेल मैदान निर्माण, परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नागरिक सुविधाओं का विस्तार, सफाई व्यवस्था, पथ-प्रकाश तथा अन्य मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़े प्रस्तावों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
समस्याओं के समाधान पर जोर
अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता ने सभासदों से अपने-अपने वार्डों की समस्याएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि उनका समाधान कराया जा सके। उन्होंने बताया कि नई नियमावली के अनुसार टैक्स व्यवस्था लागू की गई है, जिसमें सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
बैठक में सड़क, नाली, पेयजल, जल निकासी, साफ-सफाई एवं रोजगार सृजन जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करते हुए नगर के विकास के लिए रोडमैप तैयार करने पर सहमति बनी। अध्यक्षा बेबी अभिषेक गुप्ता ने सभासदों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प दोहराया। धन्यवाद प्रस्ताव के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सभासद विष्णु कुमार, हबीब, मुन्नी, युसुफ खां, उमेश, शबेनाज़, सुनील, फरजन्द अली, आलोक बाजपेई, राकेश चन्द्र, मो. मुरसलीन, मोमिना, जफरयाब बेग, शकील अहमद, मो. नसीम खां, मो. जावेद, सऊद अहमद, कविता, साबिर अली, हसीन अहमद, राशदुन निशां, शायरून निशां, नासरा बानों, रोशन जहां, महरून निशा के अलावा अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज राना तथा नदीम मौजूद रहे।









