नवीन शिक्षण विधियों में एआई के उपयोग पर होगी चर्चा
यह कार्यशाला 13 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात कार्यशाला के निदेशक प्रो. विशाल सूद द्वारा अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने इस कार्यशाला की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि यह शोधकर्ताओं एवं छात्रों को आधुनिक एआई आधारित उपकरणों के उपयोग द्वारा शोध एवं शिक्षण में दक्ष बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस पाठ्यक्रम में विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रायोगिक सत्र तथा संवादात्मक चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी।
वहीं कार्यशाला के शुभारंभ के मुख्य अतिथि प्रो. सत प्रकाश बंसल ने अपने उद्घाटन भाषण में सामाजिक विज्ञान में शिक्षण पद्धतियों और शोध कार्यप्रणालियों को पुनः परिभाषित करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को एआई – आधारित नवाचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जिससे शोध अधिक समावेशी, डेटा-आधारित और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक बन सके। उन्होंने उच्च शिक्षा में डिजिटल साक्षरता और प्रौद्योगिकी के एकीकरण के बढ़ते महत्व पर भी प्रकाश डाला और शोधार्थियों को एआई का उपयोग सावधानीपूर्वक करने को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा स्कूल द्वारा इस तरह के आयोजन करने के लिए बधाई दी।









