जेडीए दस्ते ने 26 बीघा भूमि पर बसाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-13 में स्थित ग्राम कूकस में 1000 वर्गगज सरकारी भूमि पर महाराणा गरी रिसोर्ट द्वारा अतिक्रमण कर तारबंदी कर गार्डन बना लिया था। पुलिस अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-11 में स्थित ग्राम कपूरवाला में हाईटेंशन लाइन के नीचे करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम कपूरवाला में करीब 01 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-17 में स्थित ग्राम मौठू का बास में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ”सालासर विहार” के नाम से और ग्राम सामोद में करीब 15 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।









