अट्ठारह दिन के मासूम की संदिग्ध हालात में मौत : नरबलि की आशंका
जोधपुर, 15 नवम्बर । शहर के रातानाडा स्थित नेहरू कॉलोनी में शनिवार सुबह 18 दिन के मासूम की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर सनसनी फैल गई। बच्चे की मौत पर नरबलि की आशंका भी जताई जाती है। बच्चा अपने मौसी के घर में था। पिता ने बच्चे की मौसियों पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दी है। दोपहर में मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बच्चें की संदिग्ध हालात में मौत की खबर पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। टीम ने साक्ष्य जुटाए है। मगर पुलिस ने मौका ए हालात का ब्यौरा देने से इनकार कर दिया। पूछताछ के लिए बच्चे के मौसी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि नेहरू कॉलोनी निवासी पूनाराम सांसी के पहले से एक बेटा है। हाल में 18 दिन पहले उसके एक और बेटा हुआ था। दूसरा बेटा अपनी मौसी के पास मां के साथ था। आज सुबह उसे सूचना मिली कि बच्चे की मौत हो गई। उसे अस्पताल लाया गया है। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी। इस पर रात्रिकालीन अधिकारी अस्पताल पहुंचे और फिर संबंधित थाने में सूचना दी।
थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि बच्चें की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर उसके पूनाराम की तरफ से अपनी सालियों के खिलाफ हत्या में रिपोर्ट दी गई है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया और साक्ष्य जुटाए गए है। डीसीपी पूर्व शाहिन सी., एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह और खुद थानाधिकारी ताडा भी वहां पहां पहुंचे।
गला दबाकर मारने की आशंका, घर में होती कलह :
मासूम की मौत को लेकर आशंका है उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। आस पास पड़ौस से पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि परिवार के लोग आपस में झगड़ते रहते थे। ये भी आशंका व्यक्त की गई है कि कहीं घर में चल रही कलह को समाप्त करने के लिए तो नरबलि जैसा कदम तो नहीं उठाया गया है । फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच में जुटी है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चल पाएगी।









