स्टेट गेम्स कराटे प्रतियोगिता में छाए कुरुक्षेत्र के खिलाड़ी, जीते स्वर्ण
चंडीगढ़, 7 नवंबर । हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जा रही 27वीं हरियाणा स्टेट गेम्स के अंतर्गत सोनीपत जिले के खरखौदा में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिताएं शुक्रवार को संपन्न हो गई। हरियाणा स्टेट कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं के दौरान महिला टीम काता व कुमिते में कुरुक्षेत्र के खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक जीता। इन प्रतियोगिताओं में 300 से अधिक खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा के कुलपति अशोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी का अंतिम लक्ष्य ओलंपिक पदक होना चाहिए। उन्होंने खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
हरियाणा स्टेट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक पवन खरखौदा ने बताया कि महिला टीम काता में कुरुक्षेत्र ने स्वर्ण, हिसार ने रजत, भिवानी तथा रोहतक के खिलाडिय़ों ने कांस्य पदक जीता।
इसी प्रकार महिला टीम कुमिते में कुरुक्षेत्र ने स्वर्ण, हिसार ने रजत तथा अंबाला व फतेहाबाद की टीमों ने कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर इंडिया कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह, इंडिया कराटे एसोसिएशन के सचिव योगेश कालरा, हरियाणा खेल कराटे संघ के सचिव अनूप, तथा सह-सचिव अनिल भी उपस्थित रहे।









